नई दिल्ली। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा निशुल्क विशाल द्वितीय स्वास्थ्य मेले का वार्ड 78 शालीमार गार्डन दयानंद पार्क में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन माननीय लोकप्रिय सांसद अतुल गर्ग जी द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में 100 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर और उनकी समस्त टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । भाजपा नेतागण पार्षदगण की भी उपस्थिति रही । स्वास्थ्य मेले मे जरूरतमंद व गरीब लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं के साथ विभिन्न जांच निशुल्क उपलब्ध कराई गयी ।
इसमे स्वास्थ्य विभाग के साथ निजी अस्पतालों द्वारा योगदान दिया गया। समाधान शक्ति सामजिक संस्था सरंक्षक पप्पु पहलवान ने बताया की उनकी माताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रदांजलि देने के उद्देश्य से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बड़े स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन क्षेत्र मे किया गया। इसमे काफी अस्पतालों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस स्वास्थ्य मेले मे काफी संख्या में लोगों को मुफ्त जांच और परामर्श दिया ।पप्पू पहलवान ने बताया आज इस मेले में हजारो की संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया और निशुल्क दवाइयां दी गई हैं । आज इस स्वास्थ्य मेले मे निशुल्क परामर्श जनरल फिजिशियन स्त्री रोग विशेषज्ञ आहार विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ ईएनटी स्पेशलिस्ट सर्जन कैंसर रोग विशेषज्ञ ह्रदय रोग विशेषज्ञ छाती रोग विशेषज्ञ पेट रोग विशेषज्ञ फिजियोथैरेपिस्ट दंत रोग विशेषज्ञ आंखों की जांच चर्म रोग विशेषज्ञ मनोचिकित्सक विशेषज्ञ योग विशेषज्ञ एव निशुल्क पीएफटी बीएमडी ईसीजी आरबीएस बीपी बीएमआई हाइट वेट पल्स कोलेस्ट्रॉल एचबी टीएस ईएनटी एलेफ्टी आदि जांच भी करवाई गयी ।
इसमे बड़े अस्पतालों के डॉक्टर्स और टीम मैक्स हॉस्पिटलली क्रेस्ट सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल यशोदा हॉस्पिटल नेहरू नगर संतोष हॉस्पिटल गाजियाबाद गणेश सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मेट्रो प्रॉपर्ली नोएडा एवी आरोग्य हॉस्पिटल वैशाली वी केयर हॉस्पिटल वर्धमान हॉस्पिटल शालीमार गार्डन श्रेया हॉस्पिटल वसुंधरा हॉस्पिटल सेंटर फॉर आईज स्वामी नंदलाल हॉस्पिटल नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल अटलांटा हॉस्पिटल फॉलोरा हॉस्पिटल श्री जगन्नाथ कैंसर हॉस्पिटल india क्लिनिक पारस हॉस्पिटल CMO गाजियाबाद मेडिकल टीम डॉक्टर वंदना फिजियोथैरेपिस्ट डायबिटिक एजुकेटर बिग स्माइल फाउंडेशन द्वारा निशुल्क दवाइयां चिकित्सा परामर्श दिया गया । इस अवसर पर समाधान शक्ति समाजिक संस्था के महानगर अध्यक्ष लेखराज चावड़ी एसपी तिवारी प्रतीक माथुर जितेंद्र कुमार केशव सक्सेना हरीश कुमार गौड भूपेंद्र गोस्वामी अंजू घनशाला सुमन सती निशा चौहान अनीता राणा मुनेश कसाना ममता झा डीएन कौल सुमन सती श्याम शर्मा पार्षद राहुल शर्मा प्रमोद योगराज अनिल फौजदार प्रदीप देवली अनिल शर्मा हरमीत बक्शी ओमेन्द्र कसाना शिव शर्मा और अन्य समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे।