गाजियाबाद। पार्षद गौरव शिवानी सोलंकी द्वारा वैशाली सेक्टर 3A की लोटस वेलफेयर लेन के मकान संख्या 200/2 से मकान संख्या 200/20 तक पानी की निकासी हेतु नाली के निर्माण एवं साइड पटरी के निर्माण व सौंदर्यकरण के कार्य स्थानिय निवासियों की मौजूदगी में नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आरडब्लूए अध्यक्षअशोक शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष अवतार किशन कॉल, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल मंत्री राकेश पांडे,प्रतीक जैन, मुकेश डोगरा, गौरव श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र राय, गणेश दत्त पांडे, कुंती उपाध्याय, श्वेता जोशी, निधि शर्मा, रेणुका डोगरा, रेखा बिष्ट, कुमारी साधना मिश्रा, राधा अवस्थी, मनीष अवस्थी ,परविंदर अस्वल ,जगदेव बिष्ट, योगेश्वर नाथ शर्मा ,अमित पाठक, राजीव झा, अवधेश कुमार, हरिंदर सिंह सहित अन्य लोगा उपास्थि रहे।