टीबीसी न्यूज
गाजियाबाद। शनिवार को प्रतीक भार्गव, कुनिका भार्गव एवं कोमल जैन भार्गव ने अपनी माता जी श्रीमती मनीषा भार्गव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में घरौंदा बाल गृह शिशु में जाकर जरूरतमंद बच्चों को 20 फाॅम के गद्दे भेंट किए।



इस अवसर पर श्रीमती मनीषा भार्गव के सुपुत्र प्रतीक भार्गव एवं उनकी बहू कोमल जैन भार्गव ने बताया कि उनका परिवार इस दिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट करता है। कुनिका भार्गव पसारी ने कहा कि इस वर्ष हमारे पैरेंटस किसी जरूरी काम से बाहर गये हैं इसलिए वो हमारे साथ नहीं आ सके। इस कार्य में आरएचएएम फाउण्डेशन, रोटरी क्लब इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन तथा गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने कोर्डिनेट किया। इस अवर पर दीपाली गुप्ता, विक्रम सिंह का विशेष सहयोग रहा।