गाजियाबाद। गाजियाबाद। दीपावली के पर्व पर लोकल फॉर वोकल का संदेश देते हुए आरएचएएम फाउण्डेशन ने रोटरी क्लब सनरेजस, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, दिल्ली ईस्ट एण्ड, इन्दिरापुरम गैलोर एवं गाजियाबाद सेफरोन तथा गाजियाबाद भार्गव समाज समिति के सहयोग से परमानन्द पार्क में 1501 दीप जलाकर दीपावली का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर आरएचएएम फाउण्डेशन के चेयरमैन डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि हमें पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है और इसी कारण पटाखों के बजाय दीपक जलाकर दीपावली का पर्व मनायें।उन्होंने सभी देशवासियों को कम से कम पटाखे फोड़ने की भी अपील की, जिससे पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा ना बढे।
इस अवसर पर चीफ गेस्ट पार्षद हिमांशु चैधरी ने कहा कि हम सभी को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तिरूपति बालाजी मार्केटिंग एण्ड एडवरटाईजिंग का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर डॉ प्रेम माहेश्वरी, संजय रोहिला, रितु रोहिला, निशा माहेश्वरी, उत्सव माहेश्वरी, श्रेय पसारी, कुनिका पसारी, रितु पसारी, अतुल भार्गव, अखिल भार्गव, मनीषा भार्गव, कोमल भार्गव, प्रतीक भार्गव व पार्क के माली पुकार का सहयोग रहा।