गाजियाबाद। राजेंद्र नगर में स्थापना निधि से 1 करोड़ 32 लाख की लागत 2 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसका उद्घाटन नगर निगम की महापौरसुनील दयाल और वार्ड 83 की पार्षद कविता भाटी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया गया।
शिव मंदिर के ग्यारह पुजारियों ने विधिपूर्वक शंख बजाकर और आरती की थाली लेकर इस आयोजन को धार्मिक एवं पारंपरिक गरिमा प्रदान की।
यह सड़क मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के गोलचक्कर से शुरू होती है, जो पंचशील पार्क क्षेत्र में स्थित है। इसके बाद सड़क मार्ग पर क्रमशः पंचशील पार्क, नवीन पार्क और राजेंद्र नगर सेक्टर 3 के 11 ब्लॉक तक विस्तार करती है। इस मार्ग में शांति चौक भी शामिल है।
इस निर्माण कार्य के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। पार्षद कविता भाटी ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है और हम लगातार विकास कार्यों को प्राथमिकता देते रहेंगे ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इस मौके पर महापौर सुनील दयाल ने भी विश्वास दिलाया कि नगर निगम और स्थानीय प्रतिनिधि मिलकर क्षेत्र के हर हिस्से में विकास कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे और गाजियाबाद को स्मार्ट और विकसित शहर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
स्थानीय व्यापारी, समाजसेवी और नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया और पार्षद व मेयर को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर पं.मोहन राम शास्त्री, अशोक गुप्ता आटेवाले, राजपाल कौशिक, मधुसूदन शर्मा, के.डी. शर्मा, प्रमोद सिंघल, अमित शर्मा, सौरभ चौधरी, इन्द्र शर्मा सहित काफ़ी लोग उपस्थित रहे ।