गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन , रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार और रोटरी क्लब गाजियाबाद सैफरोन द्वारा संयुक्त रुप आम महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आम महोत्सव में कई किस्मों के आम अतिथि को प्रस्तुत किए गए। वसुंधरा , सेक्टर 15 स्थित परमानंद वाटिका में आयेाजित आम महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में पीडीजी अशोक अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रुप में पार्षद धीरज अग्रवाल शामिल हुए।
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी आरएचएएम फाउंडेशन , रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार और रोटरी क्लब गाजियाबाद सैफरोन द्वारा संयुक्त रुप वसुंधरा , सेक्टर 15 स्थित परमानंद वाटिका में आम महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आम महोत्सव के उपस्थित अतिथि को आम की विभिन्न किस्मों जैसे दशहरी, लंगड़ा, चौसा, कलमी और देसी आम जैसी अन्य कई किस्मों के आम परोसा गया। साथ ही साथ आम महोत्सव को यादगार बनाने के लिए विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
धीरज भार्गव बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य समाज में एकजुटता की भावना को बढ़ाना है। उन्होनें बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन समाज के जरूरतमंदों लोगों की मदद करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। अतिरिक्त टीबी रोग उन्मूलन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जिसके चलते आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक महीने गोद लिए गये लोनी पीएचसी, चिरोड़ी पीएचसी, खोड़ा पीएचसी, कनवानी पीएचसी, ईएसआई पीएचसी, मुरादनगर पीएचसी, साहिबाबाद पीएचसी , पसोंडा पीएचसी और करहैड़ा पीएचसी पर टीबी रोग उन्मूलन के लिए पोषाहार वितरण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आरएचएएम फाउंडेशन ने जनपद में टीबी रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेने में प्रथम स्थान पर रहा है।
आम महोत्सव के आयोजन के दौरान आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव, डिस्ट्रिक्ट चेयर रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मनीषा भार्गव, कोमल भार्गव, डिस्ट्रिक्ट टीबी प्रिवेंशन प्रतीक भार्गव, संदीप इंदौरिया, साक्षी कंसल, कोमल भार्गव, विनीत अग्रवाल, आभाष कंसल, सचिन चौधरी, बृजेश गुप्ता, अरुण अग्रवाल , सुनदीप अग्रवाल, सुनील जिंदल, सुनील मल्होत्रा, मयंक भार्गव, निधि भार्गव, एस सी मित्तल, विजय मालपानी, विजय कुमार, एमके भार्गव, प्रदीप गोयल, अजय अग्रवाल, राजेश गोयल, अजय चौधरी, विनोद अग्रवाल, डॉ प्रति नन्दी और श्वेता अग्रवाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।