Connect with us

उत्तर प्रदेश

पुलिस ने 24 घण्टे मे किया हत्या की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। दस अप्रैल को कोमल प्रसाद शर्मा निवासी गली न0-1 कमल विहार थाना करावल नगर दिल्ली ने   थाने में सूचना दी कि दिनांक 06 अप्रैल को उसका बेटा दीपक अपने घर करावल नगर दिल्ली से शाम 05.00 बजे अपने काम के सिलसिले में निकला था जो वापस नहीं आया। साथ उसके बेटे दीपक का मोबाइल दिनांक 07 अप्रैल के दोपहर के बाद स्विच आफ होने के कारण कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा था । जिसकेे बाद दिनांक 09 अप्रैल को उसके बेटे दीपक का शव घिटौरा जंगल के गढ्ढो में पड़ा मिला था । जिसके बाद पुलिस ने इस सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत आधार पर दिनांक 10 अप्रैल को थाना ट्रोनिका सिटी पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरु कर दी। साथ ही घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।

तत्पश्चात आज दिनांक 11.04.2025 को जांच के दौरान ट्रोनिका सिटी पुलिस  ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस और मैनुअलइन्पुट के आधार पर घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये  अभिषेक उम्र करीब 21 वर्ष,  रवि  उम्र करीब 28 वर्ष निवासीगण राजधानी एन्कलेव निशान्त कॉलोनी पावी  को रंजीत गेट के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने पर बताया कि मैं डी.के. रेसीडेंसी अंकुर विहार गाजियाबाद में करीब 01 महीने से हाउस कीपिंग का कार्य करता था । मेरा कार्य होटल में जो भी कस्टमर रुकता था उसकी सारी व्यवस्था करना था । 6 आप्रैल को दीपक नाम का एक लडका आया था जिसे कमरा नं0 204 में ठहराया गया था । दीपक ने शराब पी रखी थी और मुझे भी अपने साथ शराब पिलायी थी । मैंने इसके पास मोबाइल फोन व कुछ पैसे देखे थे । मैं अपनी ड्यूटी समाप्त करके चला गया था । मुझे भागमल वाटिका पर मेरा दोस्त रवि मिला था मैंने उससे बताया था कि होटल में एक लडका रुका हुया है जिसके पास मोबाइल फोन व पैसे भी हैं उसे मैं साथ लेकर आंऊगा और साथ खायेंगे पीयेंगे और जब उसे नशा हो जाएगा तब उसका मोबाइल व पैसे भी ले लेंगे और उसे पता भी नहीं चलेगा। मैं 7 अप्रैल को होटल गया । दीपक नशे में था तथा वह होटल से चैकआउट कर रहा था।

मैं दीपक को उसकी मोटरसाइकिल पर बैठा रहा था लेकिन दीपक नशे में होने के कारण बैठ नहीं पा रहा था मैंने अपना गमछा निकालकर अपनी कमर से उसकी कमर में बांधकर मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया । भागमल वाटिका के पास मेरा दोस्त रवि उर्फ कतरु मिला उसे मोटरसाइकिल पर पीछे बिठाकर हम मस्ती करते हुये घिटौरा के जंगल गढ्ढों में ले गये और मोटरसाइकिल से दीपक को उतारा फिर हम तीनों ने बैठकर शराब पी। काफी धूप हो रही थी । दीपक को ज्यादा नशा होने लगा था। हम दोनो से चिपट रहा था । जब हमने दीपक का विरोध किया तो दीपक ने धमकी दी की तुम्हारी पुलिस से शिकायत करुँगा । हमें लगा की हम फस जाएँगे । हम दोनो ने मिलकर दीपक को शराब पिलाने के बाद रवि ने पास में पडी पौंना ईंट उठाई और मैंने दीपक को कसके पकडा और रवि उर्फ कतरु ने दीपक के सिर के पीछे व सीने पर कई बार वार किये । दीपक बेहोश हो गया हमे लगा कि वह मर गया । हमने दीपक को घसीट कर गढ्ढो में डाल दिया । दीपक की सिर की कैप व हवाई चप्पल व ईंट को गढ्ढों में फैंक दिया व मोबाइल को जमीन में दबा दिया था तथा दीपक की मोटरसाइकिल को झाडियों में छिपाकर भाग गये थे ।

पुलिस ने आरोपियों की निशांदेही से हत्या में प्रयोग की गई पौना ईंट, मृतक दीपक का मोबाइल फोन, सिर की कैप , पैरों की हवाई चप्पल व मृतक की  मोटरसाइकिल  बरामद की गई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *