Connect with us

उत्तर प्रदेश

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, दो को लगी गोली

गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने और मोटर साइकिल चोरी करने वाले चार शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की 02 मोटर साइकिल, 01 कारतूस जिन्दा, 8500/- रुपये नगद के साथ-साथ कारों के शीशे तोड़ने में प्रयोग की जाने वाली गुलेल और लोहे की गोलियाँ बरामद की है।

पूलिस के अनुसार थानाध्यक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने वाले बदमाश कोई वारदात करने की फिराक में चित्रावन सोसाइटी के पास 01 ऑटो में बैठे हैं तथा उनके पास 02 मोटर साइकिल खडी है। सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल को सूचना से अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान की तरफ रवाना हुए। मुखबिर द्वारा बताया गया कि सामने जो ऑटो व मोटर साइकिलें खडी है, इसी ऑटो में चार बदमाश बैठे हैं, बदमाशों को पुलिस के आने का शक होने पर वे निकट खडी हुयी दोनो मोटर साइकिलों पर सवार होकर पुलिस से बचने के लिये चित्रावन सोसाइटी से जल प्लांट रोड़ होते हुये रिछपालगढी की पुलिया की तरफ भागने लगे थानाध्यक्ष द्वारा रिछपालगढी पुलिया पर चेकिंग कर रही टीम को अवगत कराकर सघन चेकिंग करते हुये दोनों मोटर साइकिलों पर सवार बदमाशों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वायरलैस के माध्यम से थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक व कंट्रोल रूम को सूचना देकर आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग कराने व अतिरिक्त पुलिस बल रिछपालगढी की पुलिया की तरफ भेजने के निर्देश दिये गये और बदमाशों का अपने हमराह पुलिस बल सहित सरकारी वाहन से पीछा किया गया। रिछपालगढी की पुलिया पर चैकिंग टीम द्वारा एवं पीछे से थानाध्यक्ष की टीम द्वारा घेरा बन्दी करने पर बदमाशों द्वारा स्वयं को पुलिस से घिरा हुआ जानकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिससे करन जाट उर्फ सोनू हाल पता शिवपुरी सैक्टर 09 विजयनगर थाना विजयनगर गाजियाबाद मूल पता विश्वासनगर महाराम महौल्ला गली नं0 – 2 शहादरा दिल्ली, अनीस हाल पता गली नं0 1 सुदामापुरी थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद मूल पता ग्राम रोहिन्दा थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर गोली लगने से घायल हुये और निजाकत अली उर्फ असलम हाल पात शाहबेरी मस्जिद के पास थाना विसरख नौएडा मूल निवासी कंचनपुरी थाना खटीमा रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर व गोविन्द कश्यप उर्फ काले हाल पता शनी चौक लाल क्वार्टर के पास थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद मूल पता लुखराडा थाना बाबूगढ जनपद हापुड़ को पुलिस द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया।

पूलिस की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा 29 अप्रैल को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में 02 कारों के शीशे तोड़कर उनसे लैपटॉप व 45000/- रुपये नकद चौरी किये जाने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया व बरामद शुदा दोनों मोटर साइकिलों को क्रमशः थाना सिहानीगेट कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर क्षेत्र से चोरी किया जाना बहताया गया है ।

गिरफ्तार चारो आरोपियों ने पूलिस को बताया कि 29 अप्रैल को ओरबिट प्लाजा के पास खडी 02 गाडियों के शीशे तोड़कर एक गाडी से लैपटाप व दूसरी गाडी में रखे बैग से 45000/- रुपये व कुछ कागजात चोरी किये गये थे। जिसके बाद लैपटाप को हिन्डन नदी में फैंक दिया था। पुलिस ने 45000/- रुपये में से बरामद 8500/- रुपये उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *