गाजियाबाद। स्वाट टीम ग्रामीण जोन/ थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान हत्या के आरोप में फरार चल रहे 25000 रु0 का इनामी आरोपी को मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी की 01 स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गत रात्रि में थाना मुरादनगर पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण जोन द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए सलेमाबाद झाल पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति रावली रोड की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर पुलिस को देखकर बाइक सवार हुसैनपुर रोड की तरफ मोटरसाइकिल से तेजी से भागने लगा जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया। बाइक सवार डीडार गांव की तरफ जाने वाले रोड से मिल्क रावली की ओर जाने वाले खड़ंजे पर मोटरसाइकिल को तेजी से मोड कर भागने लगा। इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई ,इस समय पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। इस पर पुलिस द्वारा अपना बचाव करते हुये जवाबी कार्यवाही की गई। इस में पुलिस द्वारा किये गये फायर में गोली चलाने वाले आरोपी के पैर मे गोली लगी जिससे अभियुक्त घायल होकर नीचे गिर गया । जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार गिफ्तार आरोपी की पहचान अजय उर्फ मिनी उर्फ छोटू पुत्र राजवीर निवासी ग्राम मिल्क रावली थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के रुप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी की 01 स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद हुई । पुलिस द्वारा घायल आरोपी को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है ।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह दिनांक 18 जून को मुरादनगर क्षेत्र मे हुई हत्या में शामिल था। आज वह अपने गांव जा रहा था । गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना मुरादनगर पर हत्या का 01 मुकदमा पंजीकृत है साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।