दुबई/नई दिल्ली। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम 252 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल करते हुए 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी ने टीम भारतीय टीम को जीत दिलाई। फाइनल में रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।
रविवार को फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा (76), श्रेयस अय्यर (48) और के एल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। भारत 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता हैं।
इस से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। निर्धारित 50 ओवरों में न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिये। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।