Connect with us

उत्तर प्रदेश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जातिगत जनगणना के निर्णय का किया स्वागत बांटी मिठाई

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने किया।

सैकड़ों की संख्या में एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने माला पहनाकर दोनों नेताओं का स्वागत किया और लड्डू बांटकर इस ऐतिहासिक निर्णय का जश्न मनाया। प्रधानमंत्री मोदी के चित्र को प्रतीकात्मक रूप से लाइव उपस्थित मानते हुए मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं मयंक गोयल ने उन्हें लड्डू अर्पित किए। उत्साह और समर्थन की भावना में आतिशबाजी भी की गई, जिससे पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

इस ऐतिहासिक निर्णय को लेकर नेताओं एवं जनसाधारण ने इसे सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक समरसता और समावेशी विकास के लिए एक साहसिक और दूरदर्शी निर्णय लिया है। जातिगत जनगणना से सभी वर्गों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का सटीक आकलन होगा, जिससे योजनाएं और अधिक प्रभावी एवं न्यायसंगत बन सकेंगी।”

भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि “यह निर्णय समाज के सभी वर्गों को उनकी असली पहचान और अधिकार दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मोदी जी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत को जमीनी हकीकत में बदल रहे हैं।”

भाजपा नेता मनोज यादव ने कहा कि “जातिगत जनगणना सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि वंचित वर्गों के उत्थान की मजबूत नींव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह दिखा दिया है कि वे केवल बातें नहीं, ठोस फैसले लेते हैं। यह निर्णय सामाजिक न्याय के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा।”

इस अवसर पर सौरभ जायसवाल, राजेश गुप्ता, प्रदीप चौधरी, हरेंद्र चौधरी, भूपेश शर्मा, राम त्यागी, तनुज खन्ना सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और इसे सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक निर्णायक क्षण बताया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *