गाजियाबाद। गाजियाबाद में पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए तीन दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया है।
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के निर्देश गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार से तीन दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंर्तगत यातायात पुलिस द्वारा चालकों को चालक की सीट के बगल में सवारियों को बिठाकर ऑटो और ई-रिक्शा संचालित नही करे के लिए जागरूक किया जा रहा है।
फिलहाल यातायात निरीक्षक, यातायात उपनिरीक्षक अपने अपने क्षेत्र में सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को इस अभियान के बारे जागरूक कर रहे हैं।
साथ ही साथ यह निर्देश भी दिये जा रहे है कि तीन दिवसीय जागरूकता अभियान के उपरान्त यदि कोई भी ऑटो और ई-रिक्शा चालक अपनी सीट के बगल में सवारियों को बिठाकर संचालित करते पाया जाता है, तो सम्बन्धित वाहन चालक के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानी/सीज की कार्यवाही की जायेगी।