गाजियाबाद । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के कार्यालय पर “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में एक विशेष व्यापारी संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गाजियाबाद के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापार संगठन से जुड़े व्यापारियों ने भाग लिया और मयंक गोयल का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। संगोष्ठी व्यापारी नेता एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक हस्ताक्षर ज्ञापन पत्र, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल एवं समन्वयक सरदार एस.पी. सिंह को सौंपा गया। इस ज्ञापन में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की मांग को लेकर हस्ताक्षर द्वारा समर्थन व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मयंक गोयल ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव समय, संसाधन और प्रशासनिक दक्षता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। व्यापारियों का समर्थन इस अभियान को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। मैं गाजियाबाद के व्यापार समुदाय का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक व्यापारी वन नेशन वन इलेक्शन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हस्ताक्षर और बार कोड अभियान से जुड़ें और भारत को सशक्त लोकतंत्र की दिशा में आगे ले जाएँ।”
इस दौरान समन्वयक सरदार एसपी सिंह ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव की पहल देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल चुनावी खर्च कम होगा, बल्कि व्यापारी वर्ग को भी नीति निर्धारण में स्थिरता और निरंतरता मिलेगी। हम इस पहल का स्वागत करते हैं और इसे देशहित में मानते हैं।
संगोष्ठी में शहर के अनेक प्रमुख व्यापारी एवं संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संदीप बंसल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
व्यापारी गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन संदीप बंसल एवं दीपक गर्ग ने किया। गोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में मौजूद व्यापारियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए अपना समर्थन देकर सरकार से लागू करने की सिफारिश की।