गाजियाबाद। फ्रेंड्स कॉर्पोरेट सोसाइटी सेक्टर 12 वसुंधरा में भूखंड संख्या 430 के स्वामी द्वारा अवैध तरीके से सड़क पर लोहे की ग्रिल लगाकर दो अवैध पक्का निर्माण किये गए है। जिसकी स्थानीय निवासियों को काफी परेशनी का सामना करने पड़ रहा था। स्थानीय निवासियों इस की शिकायत नगर निगम गाजियाबाद के जोनल कार्यालय वसुंधरा में की गई। जिसके बाद निगम द्वारा स्थानीय निवासियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण पर नोटीस चस्प करते हुए सात दिनों भूखंड स्वामी को अतिक्रमण को लेकर जवाब दाखील करने को कहा गया है।
कुछ समय पुर्व फ्रेंड्स कॉर्पोरेट सोसाइटी सेक्टर 12 वसुंधरा के भूखंड संख्या 516 निवासी धीरज भार्गव द्वारा भूखंड संख्या 430 के स्वामी द्वारा अवैध तरीके से सड़क पर लोहे की ग्रिल लगाकर बनाए गए दो अवैध पक्का निर्माण के खिलाफ नगर निगम ने शिकायत दर्ज कराई गई। धीरज भार्गव ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत के बाद निगम द्वारा भूखंड स्वामी को नोटीस जारी करते हुए अतिक्रमण को लेकर सात दिनों में जवाब दाखील करने के निर्देश दिये है। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई पर स्थानीय निवासियों निगम का आभार जताते हुए स्थानीय निवासियों को राहत दिलाने की अपील की है।