गाजियाबाद। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के तत्वावधान में, नववर्ष एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन उपलक्ष्य पर साई मंदिर मार्ग शालीमार गार्डन मे 12वीं बार एक भव्य कवि सम्मेलन ‘उल्लास’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की संकल्पना को समर्पित था, जिसमें रचनात्मक अभिव्यक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश प्रमुखता से प्रतिध्वनित हुआ।
इस आयोजन का नेतृत्व महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान द्वारा किया गया । कार्यक्रम की संयोजकता लोकप्रिय कवियत्री नंदिनी श्रीवास्तव ने निभाई। मंच संचालन की बागडोर संभाली युवा एवं चर्चित कवि प्रतीक गुप्ता ने जिनकी ऊर्जा और शैली ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा। मुख्य अतिथि के रूप मे गाजियाबाद शहर विधायक संजीव शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिष्ठित कवियों डॉ. गुरविंदर बांगा कवि कमल आग्नेय कवि श्रीकांत , कवि विनोद पांडे, कवियत्री नंदिनी श्रीवास्तव, कवि प्रतीक गुप्ता ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. गुरविंदर बांगा ने अपनी ओजपूर्ण शायरी प्रस्तुत की जिसमें राष्ट्रहित और सामाजिक एकता का गूढ़ संदेश निहित था।
कवि कमल आग्नेय ने अपनी ऊर्जावान हिंदुत्व पर आधारित कविता से ऐसा माहौल बनाया कि श्रोताओं के रोंगटे खड़े हो गए । कवि श्रीकांत ने वीर रस की कविता सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति की भावना जगा दी और सभागार को तालियों से गूंजा दिया। कवि विनोद पांडे ने हास्य रस की सरिता बहाते हुए दशकों को ठहाकों में डुबो दिया।
कवियत्री नंदिनी श्रीवास्तव ने अपने प्रभावशाली कविता पाठ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और एक गहरी सांस्कृतिक छाप छोड़ी । कार्यक्रम का समापन प्रतीक गुप्ता द्वारा प्रस्तुत मनोरंजक काव्य प्रस्तुति से हुआ, जिसमें हास्य, व्यंग्य और संवाद का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला।
‘उल्लास’ ने न केवल काव्य प्रेमियों को एक मंच पर जोड़ा, बल्कि सामाजिक जागरूकता, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक एकता की नई चेतना भी जगाई।
अवसर पर समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के महानगर अध्यक्ष लेखराज छाबड़ी डी एन कौल पूर्व एलएलसी विधायक सुरेश कश्यप पार्षदगण समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के पदाधिकारी आरडब्ल्यू सदस्य निवासी उपस्थित रहे।