गाजियाबाद। रविवार को रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन, रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर की मासिक कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कोमल भार्गव, सेक्रेटरी दीपाली गुप्ता और कोषाध्यक्ष कुनिका पसारी के साथ- साथ रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर अध्यक्ष प्रतिक भार्गव, सेक्रेटरी संदीप इंदौरीया और कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव के सहित क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर अध्यक्ष प्रतिक भार्गव ने बताया कि रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन, रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर की मासिक कार्यकारिणी बैठक के दौरान विगत माह में क्लब द्वारा किए गए कार्यक्रमों का विवरण और आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में अनेक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।