गाजियाबाद। पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया 22 अप्रैल पुलिस लाइन्स गाजियाबाद में प्रारम्भ हो गया है। इसके लिए जनपद पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कुल 15 दिनों तक चलेगा। कमिश्नरेट गाजियाबाद में कुल 913 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होना है, जिसमें 697 पुरुष अभ्यर्थी तथा 216 महिला अभ्यर्थी हैं। प्रतिदिन 50 अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाये गये हैं। ऐसे में सभी अभ्यर्थी अपने नियत तिथि पर समय से पूर्व पुलिस लाइन्स गाजियाबाद में उपस्थित होगे। इस दौरान मेडिकल परीक्षण स्थल में अभ्यर्थियों के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्ण रुप से निषिद्ध किया गया है।
पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया के दौरान पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट गाजियाबाद राजेश कुमार द्वारा मेडिकल परीक्षण स्थल पर मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया का जायजा लिया गया साथ ही उन्होंने मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।