गाजियाबाद। चित्रगुप्त कल्याण समिति द्वारा चित्रगुप्त मंदिर शालीमार गार्डन के 9वें स्थापना दिवस पर सुबह भगवान का दुग्धाभिषेक कर शृंगार पूजन एवं आरती हवन कर सभी भक्तों ने भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद प्राप्त किया । चित्रगुप्त कल्याण समिति द्वारा शाम को बहुत ही व्यवस्थित और भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
शगुन जागरण मंडल गाजियाबाद भजन मंडली के द्वारा बहुत ही सुंदर भजन गाए गए जिसमे भक्तजन भक्ति के रस मे डूब कर भजनों का आनंद लिया और अंत मे समापन के समय मे भगवान चित्रगुप्त महाराज की आरती की गई और आशीर्वाद प्राप्त किया गया । चित्रगुप्त कल्याण समिति द्वारा अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया जिसमे महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान पार्षद राहुल शर्मा मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा अरुण त्रेहन उत्तराखंड समाज अध्यक्ष नरेश देवरानी महानगर उपाध्यक्ष भाजपा सुमन सती महिला मोर्चा शालीमार मंडल अध्यक्ष निशा चौहान दयानन्द पार्क अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव आदि अन्य उपस्थित रहे ।
चित्रगुप्त कल्याण समिति द्वारा अंत में स्वादिष्ट प्रसाद वितरण किया गया । चित्रगुप्त कल्याण समिति द्वारा उस समय को याद किया गया जब इस मंदिर की नींव पड़ी थी । पुराने काफी लोगों का इस मंदिर के निर्माण के समय मे सहयोग रहा जो अभी हमारे बीच नहीं हैं । आज इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे काफी संख्या में चित्रांश परिवार के लोग उपस्थित रहे।