मोदीनगर। मंगलवार को रोटरी क्लब आॅफ मोदीनगर तथा आरएचएएम फाउण्डेशन ने मिलकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जिसमें लक्ष्य पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया। इस कदम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के लिए उपयुक्त सामग्री प्रदान करना था ताकि उनकी शिक्षा में सुधार हो सके। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पीडीजी जेके गौड ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जाने चाहिए। जिससे जरूरतमंद बच्चों की मदद हो सके और मैं आशा करता हूं कि रहम फाउण्डेशन इस कार्यक्रम को जारी रखेगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 40-50 बच्चों को यह सामग्री बांटी गई। इस पहल में रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन तथा दिल्ली ईस्ट एंड के सदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और सामाजिक सहयोग के माध्यम से बच्चों के शिक्षा में योगदान किया।
इस उपहार के द्वारा, रोटरी क्लब आॅफ मोदीनगर और रहम (आरएचएएम) फाउण्डेशन ने बच्चों के शिक्षा को समर्थन प्रदान करने के संकल्प को साकार किया है और साथ ही सामाजिक सहयोग की भावना को मजबूत किया है।
इस अवसर पर आरएचएएम फाउण्डेशन के फाउण्डर एवं चेयर डाॅ. धीरज कुमार भार्गव, रो0 विनोद कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार टीटू, अक्षय अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, प्रमोद तंवर, श्रीमती बीना कंसल तथा स्कूल की प्रधानाचार्या नीलू राय उपस्थित रहीं।