गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम में वसुन्धरा सैक्टर 4बी निवासी सीताराम पाण्डेय ने थाना इन्दिरापुरम में अभियुक्ता व उसके पति अनिल कुमार द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर वादी को कई महिनों से कभी अपनी बहन की मृत्यू की झूठी सूचना देकर/ब्लैकमैल करके और फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर भय दिखाकर धोखा धड़ी करते हुये बार-बार पैसे हड़प लेने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर वादी को ब्लैकमेल कर/भय दिखाकर वादी के साथ धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने की घटना कारित करने वाला 01अभियुक्त अनिल कुमार निवासी बी 437 गली न0 2 गणेश नगर 2 शकरपुर दिल्ली और अभियुक्ता को वसुन्धरा के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि अभियुक्त व अभियुक्ता दोनों पति-पत्नी है तथा वादी सीताराम पाण्डेय से बहुत पहले से परिचित है, दोनों की शादी भी वादी के द्वारा ही करायी गयी थी, पति अनिल कुमार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण दोनों लोगो ने साथ मिलकर साजिश कर वादी को अपनी मजबूरी बताकर पैसे लेते रहते थे परन्तु कुछ दिनों से वादी के द्वारा दोनों को पैसे नही दिए जा रहे थे। जिस कारण दोनों पति-पत्नी ने षडयंत्र के तहत अपनी बहन की मृत्यू की झूठी खबर देकर व फर्जी पुलिस अधिकारी से बात कराकर ब्लैकमेल कराकरव भय दिखाकर पैसे हड़प रहे थे और उन पैसों को अपनी जरुरतों में खर्च कर रहे थे।