गाजियाबाद। टीलामोड़ पुलिस और स्वाट टीम संयुक्त रूप कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, पशु बांधने की रस्सी, काटने का बांका व छुरा बरामद हुआ है
पुलिस के अनुसार मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक संदिग्ध ट्रक एयरपोर्ट बाउंड्री की तरफ जंगल में खड़ा है, जिसमें कुछ लोग रात्रि में गाय चुराकर ले जाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस छिपते हुए ट्रक तक पहुंचे तो देखा कि तीन – चार व्यक्ति जंगल में बैठी गायों को बांधने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की तो बदमाशों द्वारा पुलिस को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिससे एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। जिसके बाद दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने लगे जिनका पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया।
पुलिस की पूछ-ताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम परवेज उम्र करीब 38 वर्ष निवासी लख्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ बताया, सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 20/21.12.2024 को मेरे द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर काका फार्म हाउस के पीछे गोकशी की घटना को अंजाम दिया था, पकड़े जाने के भय से मेरे द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायर किया गया था। वही दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मेहताब उम्र करीब 21 वर्ष निवासी शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ और तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला तुरावली का पुरवा थाना ज्वालागंज जनपद फतेहपुर (जो ट्रक चालक है) बताया।
घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, पशु बांधने की रस्सी, काटने का बांका व छुरा बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि जो ट्रक संख्या UP12AT1027 बरामद हुआ है उसे लेकर ये लोग जंगल में घूम रही गाय, बैल को लाद कर बाहर ले जाकर बेचते हैं, पहचान छुपाने के लिए इस ट्रक का नंबर बदल रखा है। घायल को उपचार के लिए अस्पतालमें भर्ति कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।