गाजियाबाद। अग्निशमन विभाग के वैशाली स्थित फायर स्टेशन को इंदिरापुरम स्थित नीति खण्ड के भवन संख्या 440 में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित 03 फायर टैंडर मय यूनिट घटनास्थल पर भेजे गए। फायर यूनिट में घटनास्थल पर जाकर देखा भवन जी+2 के बेसमेंट में भीषण आग लगी थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में इलैक्ट्रॉनिक का गोदाम था जबकि भवन में 02 मंजिल रिहायशी थी। आग लगने के कारण उठ रहे धुंए के कारण 08 लोग घर मे फंस गए थे। वे लोग बाहर नहीं आ पा रहे थे। ऐसे में फायर सर्विस और सिविल पुलिस की सहायता से सभी लोगो को सकुशल बाहर निकाला गया, साथ ही फायर यूनिट ने फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर दिया। बेसमेंट का रास्ता काफ़ी सकरा होने के कारण बेसमेंट में फायर फाइटिंग करने में काफ़ी परेशानी हो रही थी। जिसके बाद स्मोक एग्जॉस्ट की मदद्द से धुए को बाहर निकाला गया तथा स्मोक एग्जॉस्ट की जगह तो तोड़कर फायर फाइटिंग की गई और आग को पूर्ण रूप से शान्त किया। इस आग में कोई जन-हानि नहीं हुई।