गाजियाबाद(TBC News)। भारत विकास परिषद की इंदिरापुरम शाखा ने भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता चार स्कूलों सेंट एंड्रयूज इन्दिरा पुरम एवं सिद्धार्थ विहार, तथा जेकेजी प्रताप विहार और जेकेजी इन्दिरापुरम ब्रांच में आयोजित किया गया। गुरुवार को प्रतियोगिता के फाइनल इवेंट्स हुए। फाइनल प्रतियोगिता में कुल 721 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रकार कुल 18 स्कूलों के 3980 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया प्रत्येक स्कूल के सीनियर एवं जूनियर वर्ग के प्रथम एवं द्वितीय आए छात्रों के मध्य अंतर स्कूल प्रतियोगिता एवं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम 14अक्टूबर 2023 को सेंट टेरेसा स्कूल में होंगी।
जिसमें स्कूलों के बेस्ट शिक्षक एवं छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इस पूरी प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए शाखा अध्यक्ष विनिता वाजपेयी ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्य, अध्यापक-अध्यापिकाओं के का आभार जताया। समापन मौके पर पंकज सक्सेना, प्रांतीय संयोजक अतुल भार्गव, कवित बंसल, हेमन्त वाजपेयी, रिचा वालिया, रविन्द्र तिवारी ,नीरज सक्सेना, अरुण शर्मा, नरेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।