गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने हत्या के आरोप में वाँछित चल रहे एक अभियुक्त गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। थाना इन्दिरापुरम में 12 जुलाई को वादी ने लिखित तहरीर दी और बताया कि 11 जुलाई की रात में कनावनी गांव में वादी पक्ष की रखी पानी की बाल्टी में पैर लग जाने को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें कुछ लोगों के चोट आयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना इन्दिरापुरम में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में गम्भीर रुप से घायल रामसिंह की उपचार के दौरान जीटीबी अस्पताल दिल्ली में मृत्यु हो गयी ।
जिसके उपरान्त पंजीकृत अभियोग में मानव वध का अपराध पाते हुए अभियुक्त के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। 20 जुलाई को थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान उक्त अभियोग में नामजद वांछित अभियुक्त सुशील उर्फ ठाकुर निवासी हाल पता कनावनी थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद मूल पता ग्राम ओहन घाट थाना बागबाला जनपद एटा उम्र करीब 50 वर्ष को पुस्ता रोड़ ठेके के पास इन्दिरापुरम से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त सुशील उर्फ ठाकुर ने पुलिस की पूछताछ बताया कि दिनांक 11जुलाई की रात्रि में वादी पक्ष व उसके पड़ोसी पक्ष का पानी से भरी बाल्टी में पैर लग जाने के कारण हुई कहासुनी के दौरान मारपीट में मृतक रामसिंह को काफी गम्भीर चोट लग गयी थी । जिसकी इलाज के दौरान जीटीबी अस्पताल दिल्ली में मृत्यु हो गयी और उपरोक्त प्रकरण में अभियुक्त भी शामिल था । पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से इधर-उधर छुपा हुआ था । अभियुक्त आज अपना सामान लेने के लिये जा रहा था । जिसे पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पुस्ता रोड़ ठेके के पास इन्दिरापुरम से गिरफ्तार किया गया ।