गाजियाबाद। थाना लोनी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी और चोरी की वारदात को अंजाम देनें वाले दो अभियुक्तयों घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचा , दो खोखा कारतूस और दो जिन्दा कारतूस ,एक अदद लोहे की नुकीली रॉड, दो रस्सी, दो दाव (छुरे) गौकशी करने के उपकरण और घटना में प्रयुक्त एक स्पेलण्डर मोटरसाइकिल बरामद।
देर रात्रि में थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए गढी सबलू रोड समाधि के पास चेकिंग की जा रही थी इस दौरान दो बाइक सवार व्यक्ति राशिद अली गेट की ओर से आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। इस पर पुलिस टीम को देखकर रोकने का बहाना बनाकर धीमा करते हुये एकदम से तेज चलाकर गढी सबलू गांव की तरफ भागने लगे। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल गढी सबलू रोड खडखडी फाटक से 100 कदम पहले फिसल कर गिर गई , जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया। इस पर उन लोगों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया । टीम द्वारा अपना बचाव करते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किये जिसमें अभियुक्तगणों के पैरों मे गोली लगी जिससे अभियुक्तगण घायल होकर नीचे गिर गये ।
पुलिस टीम द्वारा मौके से अभियुक्तगण दिलशाद पुत्र सलीम निवासी चांद मस्जिद के पास अशोक विहार लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 34 वर्ष व मुरसलीन पुत्र अजीज निवासी इस्लामी मदरसे के पास वाली गली जमालपुरा राशिद अली गेट थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 36 वर्ष को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा (315 बोर व .32 बोर ) व 02 खोखा कारतूस (315 बोर व .32 बोर ) 02 जिन्दा कारतूस (315 बोर व .32 बोर) व 01 अदद लोहे की नुकीली रॉड व 02 अदद रस्सी(गौकशी उपकरण) व घटना में प्रयुक्त 01 स्पेलण्डर मोटरसाइकिल बरामद हुई । घायल अभियुक्तगणो को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया कि हम चोरी करते है तथा यदि कोई हमे चोरी करते देख लेता है तो तमंचा दिखाकर डराकर लूट लेते है तथा मौका लगने पर हम गौकशी व गांजा की तस्करी कर लेते है । आज हम जिस बाइक पर सवार थे वह हमनें दिल्ली से करीब तीन महीने पहले चोरी की थी ।