Connect with us

उत्तर प्रदेश

अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर दी शहीदकर्मियों को श्रद्धांजलि, निकाली जन-जागरूकता रैली

गाजियाबाद। 14 अप्रेैल 1944 को मुम्बई बन्दरगाह पर घटित भीषण अग्निकाण्ड मे 66 अग्निशमन कर्मियो ने अपने प्राणों की आहूति दी थी, उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियो को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये गाजियाबाद के वैशाली में स्थित फायर स्टेशन पर उपनिदेशक फायर सर्विस मेरठ परिक्षेत्र अमन शर्मा की उपस्थिति में जनपद के अन्य फायर स्टेशनों पर उपस्थित कर्मियो द्वारा प्रातः 08ः00 बजे दो मिनट का मौन धारण कर शोक परेड आयोजित की गई साथ ही  ‘‘अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस’’ मनाया गया।

इसी क्रम मे  अग्नि शमन विभाग 14 से 20 अप्रैल तक मनाये जा रहे ‘‘अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह’’ के दौरान 14 अप्रेैल को प्रातः 11:00 बजे फायर स्टेशन वैशाली गाजियाबाद से पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट गाजियाबाद राजेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन केन्द्रो के वाहनो की रैली को प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता अभियान हेतु रवाना किया गया है। तथा अग्निशमन एवं रेस्क्यू कार्यो हेतु मुख्यालय अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश  द्वारा अग्निशमन सेवा गाजियाबाद को उपलब्ध कराये गये अत्याधुनिक उपकरण की प्रदर्शनी भी आयोजित की।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा बताया गया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को अग्नि से दुष्परिणामों के बारे में  और बचाव एवं रोकथाम के उपायों के सम्बन्ध मे अवगत कराने के साथ साथ जनजागृति पैदा करना है। प्रायः देखा गया कि 80 प्रतिशत अग्नि दुर्घटनाएं अग्नि सुरक्षा उपायों की जानकारी के अभाव और लापरवाही के कारण घटित होती है। अग्नि दुर्घटनाओं को कम करने एवं रोकने के उददेश्य से कर्मचारियाें ने अग्निशमन वाहनों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई है। जो शहर के विभिन्न हिस्सो में अग्नि सुरक्षा उपायों का प्रचार-प्रसार करते हुए पम्पलेट आदि का वितरण किया।

उन्होंने बताया   अग्निशमन विभाग गाजियाबाद ‘‘अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह’’ के दौरान स्कूलों, कालिजाें और सार्वजनिक स्थानो जैसे मॉल मल्टीप्लैक्स, बहुमंजली भवनो, औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि मे जन-जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी प्रदान की जायेगी।  इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट गाजियाबाद के साथ राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, शेष नाथ यादव, अग्निशमन अधिकारी कोतवाली, मूलचन्द सिह, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी वेैशाली, गौरव कुमार, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी लोनी, अमित कुमार, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी मोदीनगर, उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *