गाजियाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में शहरों व गांवो को स्वच्छ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे है। लेकिन इस मिशन को वसुंधरा सेक्टर 12 की परमानंद वाटिका के सामने से सड़क पर पड़ा कचरे का ढेर निगम ठेंगा दिखा रहा है। पिछले दिनों हुई बरसात में भीगने के कारण कचरे के ढेर से उठने वाली बदबू से लोग परेशान हैं। लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। हालाकि समय-समय पर निगम स्वच्छता को लेकर खुद अपनी पीठ थप थपाती रही है। लेकिन शहर की पॉश कॉलोनी वसुंधरा के सेक्टर 12 की मुख्य सड़कों पर पड़ी गंदगी नगर निगम के दावों की पोल खोल रही है।
स्थानिय निवासियों के द्वारा बार बार शिकायत करने के बावजूद इसके नगर निगम के अधिकारी चुप्पी साधे रहते हैं। जिसका खमियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी डॉ. धीरज के. भार्गव ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर 12 की परमानंद वाटिका के सामने से पिछले काफी समय से कचरे के ढेर लागा हुआ है। जिसके कारण गर्मियों में मच्छर से बीमारी होने का खतरा भी बना हुई है। उन्होंने बताया कि इस को लेकर नगर निगम के ऐप पर 10 अप्रैल, 24 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल और एक मई को शिकायत की गई है। लेकिन नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे सेक्टर वासियों में नगर निगम की कार्यशैली को लेकर काफी गुस्सा है।
जहां एक ओर सफाई अभियान को लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे है साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की जा रही है वही दूसरी और जागरूक नागरिकों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नही हो रही है।