गाजियाबाद। संविधान पुरुष डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 134 वी जयंती के अवसर पर वार्ड 83 पार्षद कार्यालय पर पार्षद कविता भाटी और प्रवीन भाटी ने बाबा साहेब की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया । इस अवसर पर पार्षद कविता भाटी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर वो शख्स हैं जिन्होंने भारत को उसका संविधान दिया और कोई भी देश बिना संविधान नहीं चल सकता। बाबा साहेब के नाम से मशहूर डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता और संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। उन्होंने न सिर्फ संविधान निर्माण में सबसे अहम रोल अदा किया साथ ही बाबासाहेब ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। पार्षद कविता भाटी ने बाबा साहेब की जयंती पर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया ।
इसके बाद पार्षद कविता भाटी और प्रवीन भाटी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान वार्ड 83 नगर निगम सुपरवाइज़र अमित चौहान सहित सभी सफाई नायक और अशोक गुप्ता आटे वाले नरेंद्र चौधरी, मुकेश शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, राजपाल कौशिक,मनोज चौधरी गिरी, राधेश्याम, आई.पी. सिंह, मदन मास्टर, हीरालाल, दीपक गुप्ता, सुनील कुमार, मनोज चौधरी, अनिल जुल्का, दुर्गा अकल , के.डी. शर्मा, राजू आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।