गाजियाबाद (TBC News)। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर ने रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफ्रोन और आरएचएएम के सहयोग से मंगलवार को आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को ट्राईसाइकिल दी। ट्राइसाइकिल पाकर वह व्यक्ति बेहद प्रसन्न हुआ।
वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित फ्रेंड़स कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने लाभार्थी को ट्राईसाइकिल की चाबी दी। इस मौके पर डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि ट्राईसाइकिल पर खानेपीने का सामान जैसे नमकीन, बिस्कुट आदि रखकर चलती फिरती दुकान बनाकर आजीविका कमा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत गरीब और दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राइसाइकिल देने के प्रोजेक्ट की शुरूआत की है। इसके तहत आगे भी ट्राइसाइकिल का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफ्रोन की अध्यक्ष कोमल जैन, सचिव कुनिका के साथ श्रेय और आरएचएएम फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव भी उपस्थित थी।