Connect with us

Rotary News

Rotary Club of Indirapuram Galore और Rotary Club of Ghaziabad Saffron ने RHAM फाउंडेशन के सहयोग से कुष्ठ आश्रम और झुग्गियों में बांटे खाने के पैकेट्स

गाजियाबाद (TBC News)। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफ्रोन ने रोटरी हेल्थ अवॉयरनेस मिशन (आरएचएएम) फाउंडेशन के सहयोग से वसुंधरा स्थित हिंडन कुष्ठ आश्रम और झुग्गी-झोपड़ियों में खाने के पैकेट्स वितरित किए।
रोटरी सर्विंग ह्यूमनिटी प्रोजेक्ट के तहत आयोजित खाने के पैकेट्स के वितरण कार्यक्रम में रोटरैक्ट क्लब आॅफ जयपुरिया स्कूल आॅफ बिजनेस, इंदिरापुरम और इंटरैक्ट क्लब आॅफ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम के साथ गाजियाबाद भार्गव समाज समिति के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर के अध्यक्ष और आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि रोटरी सर्विंग ह्यूमैनिटी प्रोजेक्ट के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार और बीमार व कुष्ठ रोगियों की हर संभव सहायता की जाती है। इस प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को हिन्डन कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल, बिस्कुट, मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों से भरे पैकेट्स दिए गए। खाने के पैकेट्स मिलने पर कुष्ठ रोगियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। कुष्ठ रोगियों के अलावा झुग्गियों में रहने वाले परिवारों के बीच भी खाने के पैकेट्स दिए गए। वर्ष-2023-24 के रोटरी वर्ष का यह दूसरा प्रोजेक्ट था।
इस मौके पर आरएचएएम के को चेयर एनके भार्गव, सुनील मल्होत्रा, अनिल छाबरा,अंजलि बावा, दयाराम यादव, दिवाकर तिवारी, कोमल जैन, रंजीत खत्री, सुधीर सरदाना, श्रेय पसारी, वरुण शर्मा, विनीत अग्रवाल, आरएचएएम के सचिव दयानंद शर्मा, रो. मनीषा भार्गव, रो. कोमल जैन, रो. कुनिका पसारी, रो. अपूर्व राज आदि उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *