Connect with us

उत्तर प्रदेश

रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर ने जिला क्षय रोग विभाग को भेंट की पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन

गाजियाबाद। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के टीबी मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। अब टीबी मरीजों को जांच के लिए अस्पताल तक भागने की आवश्यकता नहीं होगी। रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा जिला क्षय रोग विभाग को पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भेंट की गई। इस पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम से चिकित्सा कर्मियों ग्रामीण क्षेत्र में मरीज के घर जाकर उनकी जांच कर सकेंगे। यह कदम टीबी मुक्त भारत अभियान को अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

टीबी मुक्त भारत अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा पोर्टनर ईएमयू लाइन्स प्राइवेट लिमिटेड और दा रोटरी फाउंडेशन (ग्रांट नं. CSR 2500592) के सहयोग से जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में रोटरी क्लब डिस्टि्रक्ट 3012 डीजी अमिता मोहिन्द्रू और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दीपक मीणा ,सीडीओ अभिनव गोपाल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित विक्रम, जिला क्षय रोग अधिकारी अनिल यादव की उपस्थिति में रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा लगभग 20 लाख रुपये की पोर्टेबल एक्स-रे मशीन और लैपटॉप जिला क्षय रोग विभाग को भेंट किया गया।

रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर के सदस्य ने बताया कि नई पोर्टेबल मशीन के जरिए कर्मी टीबी मरीजों के घर जाकर एक्स-रे कर सकेंगे। यह मशीन डिजिटल तकनीक से लैस है। पहले एक एक्स-रे फिल्म के कारण भारी आर्थिक बोझ पड़ता था। लेकिन डिजिटल तकनीक के चलते अब यह खर्च बचाया जा सकेगा। यह मशीन हल्की और पोर्टेबल है, जिसे एक व्यक्ति द्वारा आसानी से हैंडल किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान में पूर्व गवर्नर डिस्िट्रक्ट 3012 प्रशांत राज शर्मा, अशोक अग्रवाल, जेके गौड़ , ललीत खन्ना और 2026-27 डीजी अमित गुप्ता, 2027-28 डीजी रवि बाली , रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर के पूर्व अध्यक्ष प्रतीक भार्गव, अध्यक्ष संदीप इंदौरिया, सचिव अरुण कुमार, दीपाली गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव के साथ साथ डां नेहा, राघवेंद्र चौहान और दीपक गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *