Connect with us

उत्तर प्रदेश

रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार द्वारा “विराज रोटरी डेंटल वैन” का शुभारंभ

द रोटरी फाउंडेशन एवं सीएसआर सहयोग के साथ एक जनसेवा की नई पहल

गाज़ियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम परिवार (डिस्ट्रिक्ट 3012) द्वारा इंदरप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल, साहिबाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विराज रोटरी डेंटल वैन का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज शर्मा एवं फर्स्ट लेडी मुक्ता शर्मा के साथ ही वरिष्ठ रोटेरियन, सीएसआर प्रतिनिधि और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

विराज रोटरी डेंटल वैन परियोजना द रोटरी फाउंडेशन (टी आर एफ) के समर्थन और सीएसआर ग्रांट संख्या CS2500537 के अंतर्गत, Cencora Pharmalex के एमडी पवन सूरी के वित्तीय सहयोग से किया गया है। इस योजना का संचालन, क्रियान्वयन और प्रबंधन रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार द्वारा, इंदरप्रस्थ डेंटल कॉलेज के सहयोग से किया गया है ।संस्था के सदस्यों ने बताया कि विराज रोटरी डेंटल वैन के संचालन का मुख्य उद्देश्य ग़रीब और वंचित वर्गों के लोगों को निःशुल्क डेंटल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके।

विराज रोटरी डेंटल वैन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण, शंख उद्घोष और घंटी से पारंपरिक स्वागत, पूजा-अर्चना, डेंटल वैन हैंडओवर, कॉलेज भ्रमण, और अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विचार गोष्टी का भी आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने विचार साझा किए साथ ही इस पुनीत कार्य के सहयोगियों को सम्मानित किया।

इस दौरान क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अजय कुमार अग्रवाल ने कहा की यह वैन केवल एक डेंटल यूनिट नहीं, बल्कि सेवा, सहभागिता और मानवता की मिसाल है। रोटरी परिवार को इस परियोजना का नेतृत्व करते हुए गर्व हो रहा है।

इस  दौरान प्रेसिडेंट अजय अग्रवाल, सेक्टरी मनीष गर्ग इंदिरापुरम परिवार, दीपक गुप्ता पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, अशोक अग्रवाल पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रवि बाली डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनेट डेजिग्नेट, जेके गोड पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शरद जैन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, धीरज भार्गव रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन चेयर, प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव रोटी क्लब का इंदिरापुरम गैलोर, प्रेसिडेंट संदीप अग्रवाल रोटरी क्लब का गाजियाबाद ग्रीन प्रेसिडेंट, संजीव गर्ग रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली लिगसी, निमेष अग्रवाल जरनल सेक्टरी इंदरप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल और इंदिरापुरम परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *