आरएचएएम फाउंडेशन ने टीबी मरीजों को बांटी पोषण की पोटली
सीआरसी ग्रुप नोएडा ने सहयोग दिया
गाजियाबाद राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत, केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर टीबी (क्षय रोग) को खत्म करने के लिए विभिन्न अभियान चला रही है, जिसमें आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इस अभियान का लक्ष्य भारत से टीबी को खत्म करना है। जिसके अंर्तगत आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन संयुक्त रुप से टीबी उन्मूलन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न अभियानों का संचालन कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत सीएमओ कार्यालय सेक्टर-39 नोएडा में आयोजित जागरूकता अभियान का संचालन करते हुए समाज के वंचित वर्ग के टीबी रोगियों को गोतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वकृति पैमाने के आधार पर सहयोग प्रदान किया गया जिसमें 25 रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई।
इस दौरान आरएचएएम फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी होने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। डाक्टर की सलाह से ही दवा का पूरा कोर्स लें। इसके साथ ही डॉक्टरों द्वारा उपचार के लिए उपलब्ध कराई गई दवाओं और प्रोटीन युक्त आहार को नियमित करें। जिससे से वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके।
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक सीएमओ कार्यालय सेक्टर-39 नोएडा में आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ए जी जोन-19 अक्षय गोयल, सीएमओ नोएडा डॉ. नरेंद्र, डीटीओ नोएडा डॉ. आर पी सिंह और डिस्ट्रक्ट टीबी प्रिवेंशन प्रतीक भार्गव उपस्थित रहे। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि फाउंडेशन टीबी रोग उन्मूलन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कैप मे मुख्य अतिथि सीआरसी ग्रूप के निदेशक सलिल गुप्ता तथा उनके सहयोग से पोषण पोटली बाटी गई साथ मे सीआरसी ग्रूप के प्रिसिडेंट रविंदर वाईस प्रिसिडेंट अमित गर्ग की उपस्थिति रही अभियान में राजीव आर ठाकुर तथा श्रीमति रितु ठाकुर, इंदिरापुरम गैलोर दयानंद शर्मा सचिन आरएचएएम फाउंडेशन सहायक गवर्नर अक्षय गोयल जोन-19, आभास कंसल, व प्रधान रोजी क्षेत्र, इंदिरापुरम गैलोर के संदीप इंदौरिया का योगदान रहा।
आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक महीने गोद लिए गये लोनी पीएचसी, चिरोड़ी पीएचसी, खोड़ा पीएचसी, कनवानी पीएचसी, ईएसआई पीएचसी, मुरादनगर पीएचसी, साहिबाबाद पीएचसी पसोंडा पीएचसी और करहेड़ा पीएचसी पर टीबी रोग उन्मूलन के लिए पोषाहार वितरण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आरएचएएम फाउंडेशन जनपद में टीबी रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेने में प्रथम स्थान पर रहा है। धीरज भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन के सहयोगी सभी क्लब के सौजन्य से रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा जिला क्षय रोग विभाग को पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भेंट की गई थी। इस पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम से चिकित्साकर्मी ग्रामीण क्षेत्र में मरीज के घर जाकर उनकी जांच कर सकेंगे। रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर का यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान को गाजियाबाद जनपद में एक नई गत्ति प्रदान करेगा। सीआरसी ग्रुप के निदेशक सलिल गुप्ता ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान में उनका पहले की तरह ही पूरा सहयोग रहेगा््अभियान पूरा न होने तक वह इसी तरह सहयोग करते रहेंगे।
रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रीन के अध्यक्ष सुदिप अग्रवाल, सचिव नवीन बंसल, जागरूकता अभियान में रोटरी क्लब कोषाध्यक्ष सुमन अहरवाल की पहल पर इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम परिवार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, दिल्ली लिगेसी, दिल्ली प्रीत विहार और सोनीपत एजुकेशन सिटी द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।