गाजियाबाद। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत टीबी के मरीजों की खोज के लिए जिले में तीव्र गति से लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही। ताकि टीबी मरीजों को सही ईलाज मुहैया हो पाए और टीबी के प्रसार पर रोक लगाई जा सकें। इसी कड़ी में आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ,भोजपुर परिसर में निशुल्क स्क्रीनिंग और जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस निशुल्क जांच शिविर में 41 से अधिक संदिग्ध मरीजों की कद, वजन, रैंडम ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं छाती का एक्स-रे की जांच की गयी। जिसमें दो मरीज केंसर और पाये गये है।
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि चार जुलाई को रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा जिला क्षय रोग विभाग को पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भेंट की गई थी। इस पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में मरीज के घर जाकर उनकी जांच की जा सकेंगे। आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा जिला क्षय रोग विभाग को भेंट की गई पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम से विशाल स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंर्तगत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ,भोजपुर परिसर में निशुल्क AIस्क्रीनिंग और जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान के संदिग्ध मरीजों की कद, वजन, रैंडम ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं छाती का एक्स-रे की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि अगर किसी परिवार में टीबी के रोगी पाए जाते हैं, तो उनके परिवार के सदस्यों को निवारक उपचार सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. ताकि यह बीमारी समाज में और फैल नहीं पाए और इसका ससमय रोकथाम किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार ने 2030 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत लगातार कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पार्षद धीरज अग्रवाल भी मौजूद रहे।
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव बताया कि फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के सकारात्म परिणाम आ रहे है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन टीबी रोग उन्मूलन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जिसके चलते आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक महीने गोद लिए गये लोनी पीएचसी, चिरोड़ी पीएचसी, खोड़ा पीएचसी, कनवानी पीएचसी, ईएसआई पीएचसी, मुरादनगर पीएचसी, साहिबाबाद पीएचसी , पसोंडा पीएचसी और करहैड़ा पीएचसी पर टीबी रोग उन्मूलन के लिए पोषाहार वितरण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आरएचएएम फाउंडेशन ने जनपद में टीबी रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेने में प्रथम स्थान पर रहा है।
निशुल्क स्क्रीनिंग और जांच शिविर के दौरान आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव, दयानंद शर्मा, आभाष कंसल, संदीप इंदौरिया, मनीषा भार्गव, संदीप अग्रवाल, कोमल भार्गव, प्रतीक भार्गव, साक्षी कंसल, अमन अग्रवाल, सुनील जिंदल, अनुजा गुप्ता, राजेश गोयल, सौरव गर्ग, सन्दीप अग्रवाल और अरुण कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
आरएचएएम फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर , गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम परिवार , दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन,दिल्ली लिगेसी द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।