रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा जिला क्षय रोग विभाग को भेंट की जाएगी पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन
गाजियाबाद। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के टीबी मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। अब टीबी मरीजों को जांच के लिए अस्पताल तक भागने की आवश्यकता नहीं होगी। रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा जिला क्षय रोग विभाग को पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भेंट की जाएगी। जिसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम से चिकित्सा कर्मियों ग्रामीण क्षेत्र में मरीज के घर जाकर उनकी जांच कर सकेंगे। यह कदम टीबी मुक्त भारत अभियान को अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
टीबी मुक्त भारत अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा पोर्टनर ईएमयू लाइन्स प्राइवेट लिमिटेड और दा रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डीजी अमिता मोहिन्द्रू के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा ,सीडीओ अभिनव गोपाल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित विक्रम, जिला क्षय रोग अधिकारी अनिल यादव की उपस्थिति में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन और लैपटॉप जिला क्षय रोग विभाग को भेंट की जाएगी।
आगामी 04 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान में पूर्व गवर्नर डिस्ट्रिक्ट 3012 प्रशांत राज शर्मा, अशोक अग्रवाल, जेके गौड़ ,शरत जैन, ललीत खन्ना और 2026-27 डीजी अमित गुप्ता, 2027-28 डीजी रवि बाली , रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर के पूर्व अध्यक्ष प्रतीक भार्गव, अध्यक्ष संदीप इंदौरिया, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव के साथ साथ डां नेहा, राघवेंद्र चौहान और दीपक गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।
रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर के सदस्य ने बताया कि नई पोर्टेबल मशीन के जरिए कर्मी टीबी मरीजों के घर जाकर एक्स-रे कर सकेंगे। यह मशीन डिजिटल तकनीक से लैस है, जिससे एक ही फिल्म का बार-बार उपयोग किया जा सकता है। पहले एक एक्स-रे फिल्म की कीमत 100 से 150 रुपये तक होती थी, जिससे भारी आर्थिक बोझ पड़ता था। लेकिन डिजिटल तकनीक के चलते अब यह खर्च बचाया जा सकेगा। यह मशीन हल्की और पोर्टेबल है, जिसे एक व्यक्ति द्वारा आसानी से हैंडल किया जा सकता है।