गाजियाबाद। गोकशी करने वाले बदमाश से थाना वेवसिटी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ लिया। इनके कब्जे से अवैध हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना वेवसिटी पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के अंतर्गत कुढियागढी अण्डरपास के पास आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थी तभी कुढियागढी की ओर से एक काले रंग की स्प्लेन्डर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो एकदम उक्त व्यक्ति ने मोटर साइकिल को भूडगढी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोड़कर तेज रफ्तार से भागने लगा। पुलिस टीम ने मोटर साइकिल का पीछा किया और रोकने का प्रयास किया तो कुछ ही दूरी आगे जाने पर आरोपी की मोटर साइकिल फिसल गई और वह गिर गया। ऐसे में पुलिस से पकडे जाने के डर से गिरने पर पीछा कर रहे पुलिस बल पर तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया जिससे व्यक्ति के बांये पैर में गोली लग गई तथा वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने घायल बदमाश को पकड़ लिया गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी डासना भेज दिया गया। जिसको डाक्टर द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय संजयनगर गाजियाबाद रेफर कर दिया गया। जो उपचाराधीन है। पुलिस ने आरोपी से 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बरामद । गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिलाल (32 वर्ष) निवासी किले वाली मस्जिद के पास कस्बा डासना थाना वेवसिटी जिला गाजियाबाद के रुप में हुई है।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मैं तथा मेरे अन्य साथी मिलकर गाजियाबाद व गाजियाबाद देहात क्षेत्र में जगह- जगह से आवारा घूम रहे गौवंश को पकड़कर नहर के किनारे ले जाकर उनको काटकर मांस को अलग अलग जगह पर अच्छे दामों में बेच देते है और बिक्री ना होने वाले बचे हुए गौवंश के अवशेष को नहर में बहा देते हैं जिससे कि किसी को कुछ पता ना चल सके। अभियुक्त ने बताया कि गौवंश को काटकर मांस की तस्करी करने के सम्बन्ध में मैं पहले भी थाना मसूरी गाजियाबाद व अन्य थानों से जेल जा चुका हूँ। अभी कुछ दिन पूर्व मैने अपने साथी के साथ मिलकर एक निराश्रित गौवंश को पकडकर नहर के किनारे ले जाकर काटकर उसके मांस को बेच दिया था तथा उसका सिर एवं अन्य अवशेष मसूरी नहर में बहा दिये थे। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।