Connect with us

उत्तर प्रदेश

सर्राफा व्यापारी से ठगी करने वाले 02 शातिर ठगों को पुलिस ने मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। थाना वेवसिटी क्षेत्रांर्तगत 25 जुलाई को एक सर्राफा व्यापारी जो गाजियाबाद से आगरा चांदी व नगद रूपये लेकर जा रहा था लाल कँआ के पास दो बाइक सवार सर्राफा व्यापारी से ठगी कर उसके बैग जिसमें एक किलो 900 ग्राम चाँदी व एक लाख 55 हजार रूपये चोरी कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित की शिकायत पर थाना वेवसिटी पर
अभियोग पंजीकृत किया गया था। ठगी व अन्य घटनाओं की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीमं ग्रामीण जोन व थाना वेवसिटी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान

एक अगस्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर सिटी अपार्टमेंट से आगे पुलिया के पास ग्राम गिरधरपुर की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को आता हुआ देखकर पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर भागने लगे जिसपर मोटर साइकिल सवार बदमाश फिसलकर गिर गये एवं अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । जबाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा फायर किया गया जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई । जिससे एक बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया । जिसके पश्चात पुलिस पार्टी द्वारा दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । घायल अवस्था में पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम अफसर पुत्र फारूख निवासी मौहल्ला शहीद गढी औरंगाबाद थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र प्रभू सिंह निवासी म0नं0 169 गली नं0 02 कैलाश नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद बताया है। पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर , 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, ठगी की घटना से संबंधित एक किलो 900 ग्राम चाँदी व 105000 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बरामद हुई। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।

पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तो ने बताया कि 25 जुलाई को करीब 04 बजे सुबह थाना क्षेत्र वेवसिटी में लालकुआ के पास एक सर्राफा व्यापारी से एक बैग जिसमें एक किलो 900 ग्राम चाँदी व एक लाख 55 हजार रूपये ठगी करके चोरी की घटना कारित कर भाग गये थे । आज हम मैन रोड से बचते हुए गांव के रास्ते से वापस गाजियाबाद आ रहे थे ।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, ठगी की घटना से संबंधित एक किलो 900 ग्राम चाँदी व 105000 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद की है ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *