पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद की 04 किलो 300 ग्राम सफेद धातु
गाजियाबाद। थाना लिंकरोड क्षेत्र बृज बिहार में मानसी ज्वैलर्स की दुकान में ब्लिंकिट व स्वीगी की ड्रेस पहनकर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा सोने चांदी की ज्वैलरी को दिन दहाड़े लूट कर फरार हो जाने के सम्बन्ध में वादी के द्वारा 24 जुलाई को थाना लिंकरोड में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पंजीकृत अभियोग के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना लिंक रोड़ पुलिस और स्वाट टीम ट्रांस हिन्डन जोन 31 24 जुलाई को कपिल कुमार गौतम पुत्र हर प्रसाद गौतम, मनीष उर्फ मोनू पुत्र स्व0 अभय सिंह, मो0 महताब पुत्र इसराइल और दीपू पुत्र बाबू तोमर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस क्रम में ही स्वाट टीम ट्रांस हिन्डन जोन व थाना लिंकरोड पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्तों मो0 मुन्नू उर्फ मोनू पुत्र मो0 इलियास निवासी भोरेशाहपुर थाना खानपुर जिला समस्तीपुर बिहार उम्र करीब 24 वर्ष और जय प्रकाश नारायण उर्फ राम प्रकाश महतो पुत्र स्व0 श्री लक्ष्मन महंतों निवासी पटपारा दक्षिण थाना बिभूति पुर जिला समस्तीपुर बिहार उम्र करीब 56 वर्ष को बिहार राज्य से 04 किलो 300 ग्राम सफेद धातु सहित गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह प्रकाश में आए कि दोनों अभियुक्तों के दोस्त कपिल कुमार व मनीष उर्फ मोनू ने दोनों अभियुक्तों को बताया था कि हम लोग कुछ सोने, चांदी के जेवरात गाजियाबाद से ज्वैलर्स की दुकान से लूटकर लेकर आये है । दोनों अभियुक्तों ने बरामद माल को सस्ते दामों पर उन्ही लोगों से खरीदा था । दोनों अभियुक्त बरामद माल को बेचने लिए जा रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया ।