गाजियाबाद। पर्यावरण संरक्षण के लिए रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत दोनों क्लबों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निवासियों साथ मिलकर वसुन्धरा सेक्टर 15 स्थित परमानंद वाटिका फलदार व छायादार पौधे लगाये। फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प भी लिया।
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन द्वारा चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ गाजियाबाद को हरा-भरा बनाना और माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। उन्होंने ने कहा कि पेड़ पर्यावरण के रक्षक हैं। ये हवा को स्वच्छ बनाते हैं। वायु, जल व ध्वनि प्रदूषण से कई बीमारियां होती हैं। इसे रोकना जरूरी है। आज पर्यावरण असंतुलन से दुनियां चिंतित है। समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो मानव जीवन संकट में पड़ सकता है। ऐसे में हम सभी को हमें भी पौधरोपण का संकल्प लेना चाहिये. नदियों को प्रदूषण से बचाना चाहिए। प्लास्टिक का उपयोग बंद करना चाहिए। पर्यावरण बचाने के लिए सभी को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान तहत लोागें को न केवल पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, बल्कि उनकी देखभाल करने और उन्हें पेड़ बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी दी जायेगी। .
पेड़ मां के नाम अभियान तहत आयोजित कार्यक्रम दौरान धीरज भार्गव, प्रतीक भार्गव, संदीप इंदौरिया, अरुण कुमार, मनीष भार्गव, साक्षी कंसल, कोमल भारद्वाज और कोमल जैन सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।