गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर एक स्थित मदर डेयरी के समीप प्लॉट संख्या 04 के पार्किंग में एवी अस्पताल सैक्टर 6 वैशाली के द्वारा श्री सनातन धर्म सेवा समिति वैशाली के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार के टैस्ट एवं जांच एलोपैथी/आयुर्वेदिक/प्राकृतिक/ नैचुरोपैथी पद्धति से की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल के द्वारा अस्पताल के विकाश शर्मा और पुंडरीक फाउंडेशन के तरफ से बिमला भट्ट को पौधे भेंट कर शुभारंभ किया । स्वास्थ्य जांच शिविर में बड़ी संख्या में स्थानिय लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में सनातन धर्म सेवा समिति के एम पी पाठक,प्रमोद कुमार सिंघल,अशोक चौबे,राजेश ओझा,कमल श्रॉफ एवं गोपाल कृष्ण गोयल,दुर्गेश वार्ष्णेय ,राम अवतार पाल,जयंत सिंह,विशाल,योगेश गुप्ता,संजीव ओझा,वीरेंद्र मिश्रा सहित सभी लोगों ने अपना योगदान दिया ।
इस मौके पर बी एस बिष्ट,दिनेश सिंह बिष्ट,राजेश तिवारी,लाल बिहारी पांडेय, अभय राज,घनश्याम गुप्ता ,उमेश गुप्ता,मुकेश गुप्ता ,योगेश शर्मा मंगल सिंह जी समेत क्षेत्र के काफी सम्मानित लोगों ने भाग लिया और जाँच कराया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमोद कुमार सिंघल,डॉ बिपिन चौहान (डॉ रोशन लाल मेमोरियल ट्रस्ट)पुंडरीक फाउंडेशन,न्यूज़ हेल्पलाइन से पवन कुमार जुनेजा एवँ डॉ सुरेश जगवानी जी का बहुत सक्रिय योगदान दिया। इस कैम्प के माध्यम से लगभग 250 की संख्या में लोगों ने जाँच कराया ।हमारा पूरा प्प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी ऐसे कैम्प लगते रहें जिससे कि क्षेत्रीय लोगों को निःशुल्क जाँच की सुविधा और सलाह आसानी से मिलती रहे