नोएडा। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा टीबी रोग को खत्म करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के इन प्रयासों में समाज सेवी संस्थाएं भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इसी कड़ी में आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत टीबी रोग उन्मूलन के लिए पोषाहार वितरण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा 10 जुलाई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वकृति पैमाने के आधार पर समाज के वंचित वर्ग के टीबी रोग से पीड़ित रोगियों के लिए पोषाहार वितरण कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन टीबी रोग उन्मूलन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जिसके चलते आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक महीने गोद लिए गये लोनी पीएचसी, चिरोड़ी पीएचसी, खोड़ा पीएचसी, कनवानी पीएचसी, ईएसआई पीएचसी, मुरादनगर पीएचसी, साहिबाबाद पीएचसी , पसोंडा पीएचसी और करहैड़ा पीएचसी पर टीबी रोग उन्मूलन के लिए पोषाहार वितरण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आरएचएएम फाउंडेशन ने जनपद में टीबी रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेने में प्रथम स्थान पर रहा है।
आरएचएएम फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर , गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम परिवार ,गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, दिल्ली लिगेसी, दिल्ली प्रीत विहार और सोनिपत एजुकेशन सिटी द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।