गाजियाबाद। हर वर्ष की भांती इस वर्ष राम नवमी के पर्व पर आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), रोटरी क्लब, तिरुपति बालाजी क्रोनिकल समाचार पत्र और तिरुपति बालाजी क्रोनिकल एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग द्वारा आरएचएएम फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय पर हवन-पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) के अघ्यक्ष और संस्थापक डॉ. धीरज के. भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), रोटरी क्लब, तिरुपति बालाजी क्रोनिकल समाचार पत्र और तिरुपति बालाजी क्रोनिकल एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग द्वारा हर वर्ष संयुक्त रूप से राम नवमी के पावन पर्व आरएचएएम फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय पर हवन-पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में इस वर्ष भी हवन-पूजन और विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में सहयोगी संस्थाओं के सभी कार्यकर्ता भव्य आयोजन की तैयारी में जुटे हुए है।
डॉ. भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), रोटरी क्लब, तिरुपति बालाजी क्रोनिकल समाचार पत्र और तिरुपति बालाजी क्रोनिकल एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग द्वारा पिछले 23 वर्ष से राम नवमी के पावन पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उन्होने ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) पिछले काफी से जनपद में समाज कल्याण का कार्य और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन कर समाज में एकता और सहनशीलता का संदेश देने का कार्य कर रहा है।
आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के इस आयोजन में रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार की पहल पर गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।