गाजियाबाद। श्रावण मास/कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लेकर पुलिस और प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों की रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में श्रावण मास/कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त गाजियाबाद जे0 रविन्दर गौड, दीपक मीणा जिलाधिकारी गाजियाबाद, कल्पना सक्सेना अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, मुख्यालय गाजियाबाद, आलोक प्रियदर्शी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून व्यवस्था गाजियाबाद,पुलिस उपायुक्त, नगर गाजियाबाद, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिण्डन गाजियाबाद, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण गाजियाबाद, नगर आयुक्त गाजियाबाद, अपर जिलाधिकारी नगर आदि प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों तथा अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात गाजियाबाद, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, समस्त यातायात निरीक्षक गाजियाबाद द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में समन्वय गोष्ठी में पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी, गाजियाबाद द्वारा गोष्ठी में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को कांवड ़मार्ग में बिजली के खम्भों की टैपिंग, खुले ट्रांसफार्मरों की बेरिकेडिंग, बिजली के लटके हुए तारों को सही कराने, जिन स्थानों पर अंधेरा है, वहा प्रकाश की व्यवस्था करने के साथ-साथ मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद को चिन्हित किए गए स्थानों पर एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को कांवड़ मार्ग में टूटी सड़के/गड्ढों की मरम्मत कराने, वन विभाग के अधिकारियों को पेड़ों व झाड़ियों की छटाई कराने के लिए निर्देशित किया गया।
श्रावण मास/कांवड़ यात्रा-2025 को देखते हुए नगर निगम/नगर पंचायत/जिला पंचायत एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जलभराव, मार्ग व्यवस्था एवं साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त बैरिकेडिंग की स्थिति, सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता, कांवड़ रूट की शराब की दुकानों को ढके जाने, यातायात व्यवस्था, समुचित पुलिस प्रबन्ध, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित जोनल पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए उपरोक्त से सम्बन्धित कार्यों को 04 दिवस में पूर्ण करते/कराते हुए आदेशों का अनुपालन करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।