सावन के पवित्र माह व छठ महापर्व पर सार्वजनिक स्थलों, रेल की पेंट्री, सरकारी विभागों की कैंटीन में मांसाहार पूरी तरह प्रतिबंधित हो
गाजियाबाद। श्रेष्ठ भारत मिशन के मंडलीय सदस्य डॉ. विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया व शिवमय भारत के संस्थापक रुपा भाई प्रकृति उर्फ दुर्गा प्रसाद पांडेय ने सयुंक्त बयान में कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों तत्काल देश से बाहर किया जाए, क्योंकि अवैध रुप से आये ये घुसपैठिये मेहनतकश बिहार के लोगों का हक मारकर उनकी रोजी रोटी छीनने का काम कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने सावन के पवित्र माह व छठ के दौरान सार्वजनिक स्थलों, रेल की पेंट्री, सरकारी विभागों की कैंटीन व कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी होटलों व ढाबों में मांसाहर भोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा छठ पर्व पर बिहार व पूर्वांचल जाने वाली सभी ट्रेनों में मांसाहार परोसने पर पूरी तरह से रोक लगाये जाए, ताकि छठव्रतियों के उपवास की पवित्रता बनी रहे।
डॉ. विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया ने कहा कि श्रेष्ठ भारत मिशन, शिवमय भारत और फ्रेंड्स आॅफ बिहारी भैया के पदाधिकारी जल्द ही केन्द्र सरकार, उत्तर प्रदेश व बिहार सरकार के संबंधित मंत्रियों से मिलकर इसकी इन मांगों को रखेंगे।
शिवमय भारत के संस्थापक रुपा भाई प्रकृति उर्फ दुर्गा प्रसाद पांडेय ने कहा कि बांग्लादेश से आये अवैध घुसपैठिए बेहद कम दर पर काम कर बिहारी श्रमिकों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं। इसलिए उन्हें तत्काल देश से बाहर निकालना बहुत आवश्यक हो जाता ताकि देशवासियों का हक छीने जाने से बचा जा सके।
रुपा भाई प्रकृति उर्फ दुर्गा प्रसाद पांडेय ने सभी सरकारों से श्रावण मास और छठ पर्व के अवसर पर बिहार एवं पूर्वांचल की ट्रेनों में मांसाहार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, पटना समेत प्रमुख शहरों में घाटों के पास स्थाई अस्थाई ‘छठ भवन’ निर्माण, छठव्रतियों के लिए सुविधा, और प्रसाद की सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की गई। इस मौकै पर रंजजीत सिंह, संजय शर्मा आदि भी मौजूद रहे।