गाजियाबाद। आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा इंदिरापुरम के कनावनी गांव स्थित बाल शिक्षा केंद्र में महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पीरियड हाइजीन के महत्व को लेकर महिलाओं और किशोरियों जागरुक करने के साथ-साथ इससे होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव के बारे में बताया गया। क्रार्यक्रम के दौरान आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन द्वारा महिलाओं और किशोरियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गए।
जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के कोऑर्डिनेटर और आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि इंदिरापुरम के कनावनी गांव स्थित बाल शिक्षा केंद्र में आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली लिगेसी के सहयोग से निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में 70 महिलाओं और किशोरियों को सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण किया गए है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित महिलाओं और किशोरियों बताया कि मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि, इस दौरान हाइजीन जरूरी है। उन्होंने बताया कि गंदे कपड़े के प्रयोग से संक्रमण होने का डर बना रहता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं और किशोरियों ने एक स्वर से मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने का संकल्प भी लिया।
इस दौरान जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के कोऑर्डिनेटर और आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव, दिल्ली लिगेसी के अध्यक्ष राजेश गोयल और श्रीमती गोयल, अजय चौधरी, श्रीमान त्यागी, मनीषा भार्गव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
इस अभियान में रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली लिगेसी, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन ,रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सनराइज, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली प्रीत विहार, रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत ऐजुकेशन ,रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद, नॉर्थ सेंट्रल, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रीन और रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम परिवार द्वारा भी सहयोग किया गया है।