गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद पर वादिया द्वारा आठ जुलाई ने लिखित तहरीर दी और बताया कि वादिया के पति गौरव त्यागी जो कि वी 3 एस मॉल लक्ष्मी नगर दिल्ली में ड्यूटी करते थे । दिनांक 02 जुलाई की रात्रि में वादिया के पति गौरव त्यागी की ड्यूटी से लौटने के दौरान अपने साथी देवेन्द्र राणा से फोन पर बातचीत हुई । उस समय उन्होने अपने दोस्त देवेन्द्र को बताया कि कुछ लोगों का मेरे साथ झगड़ा हो गया है । कुछ समय बाद वादिया के पति ने रात्रि को पुनः फोन करके देवेन्द्र को बताया कि एक वाहन सं यू0पी014 एफडब्लू 2530 व एक ब्रेजा कार यूपी, बीवाई 0080 तुम जल्दी से इन गाडियों का नम्बर नोट कर लो तथा मेरे पति ने देवेन्द्र को उन गाड़ियों के नम्बर नोट कराये । उसके बाद प्रार्थिनी के पति काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो प्रार्थिनी ने अपने पति को फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं मिला तथा ना उनके बारे में कही कोई जानकारी मिल सकी फिर उसी रात समय रात्रि में प्रार्थिनी को सूचना मिली कि उनकी डेड बॉडी अर्थला पार्श्वनाथ सोसाईटी के पास पड़ी मिली है तथा प्रार्थिनी को जिला एमएमजी अस्पताल में बुलाया गया तथा शव का पोस्टमार्टम कराया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना साहिबाबाद पर धारा 103(1) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसके बाद थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा मैनुअल इनपुट व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या के अभियोग में वाँछित चल रहे 02 अभियुक्त 1. शुभान खान पुत्र मो0 मतलूब निवासी म0न0 796 जीडीए फ्लैट संजय कालोनी अर्थला थाना साहिबाबाद गाजियाबाद उम्र करीब 20 वर्ष, 2. फैसल उर्फ काजल पुत्र नसरुद्दीन निवासी मनिहार वाली गली मदीना मस्जिद अर्थला थाना साहिबाबाद गाजियाबाद उम्र करीब 20 वर्ष को थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत नागद्वार चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण शुभान खान व फैसल उर्फ काजल के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । इस के अलावा 09 जुलाई को एकअभियुक्त आदिल चौधरी पुत्र रिजवान चौधरी निवासी जीडीए फ्लैट्स A-306 संजय कालोनी अर्थला थाना साहिबाबाद कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र करीब 27 वर्ष को अर्थला चौकी क्षेत्र मोहननगर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है । अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर लगातार प्रयास जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त शुभान खान व फैसल उर्फ काजल से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि दिनांक 02.07.2025 को अभियुक्त शुभान खान व फैसल उर्फ काजल अपने साथी आदिल के साथ पाश्वनार्थ सोसइटी के सामने खड़े हुए थे । वही पर कुछ ट्रांसजेन्डर भी मौजूद थे । अभियुक्त शुभान खान व फैसल उर्फ काजल तीनों अभियुक्तकतों की किसी बात को लेकर आपस में गाली गलौच व झगड़ा कर रहे थे । तभी (मृतक) गौरव त्यागी अपनी मोटर साइकिल से वहाँ पर आया और अभियुक्तों शुभान खान, फैसल उर्फ काजल व आदिल को आपस में गाली गलौच व झगड़ा कर रहे थे उन्हे रोका तो नही माने तो मृतक गौरव त्यागी नें अपने मोबाइल फोन से अभियुक्तों की एवं गाड़ियों की फोटो खींचकर पुलिस को सूचना देने की कहने लगा इसी बात से क्षुब्ध होकर आदिल ने मोटर साइकिल पर रखे हेलमेट से गौरव त्यागी के सिर पर वार कर दिया । जिससे सिर में चोट आने से वह जमीन पर गिर गया । इसके बाद अभियुक्त आदिल, शुभान खान व फैसल उर्फ काजल वहाँ से भाग गये । बाद में पता चला कि उस गौरव त्यागी की मृत्यु हो गयी है ।