Connect with us

उत्तर प्रदेश

पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। आठ जुलाई को थाना साहिबाबाद पर पीड़िता ने लिखित तहरीर दी और बताया कि पीड़िता के पति मृतक गौरव त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी जो कि वी 3 एस मॉल लक्ष्मी नगर दिल्ली में ड्यूटी करते थे । दो जुलाई की रात्रि में पीड़िता के पति मृतक की ड्यूटी से लौटने के दौरान मृतक की अपने साथी देवेन्द्र राणा से उनके फोन पर बातचीत हुई । उस समय उन्होने अपने दोस्त देवेन्द्र को बताया कि कुछ लोगों का मेरे साथ झगड़ा हो गया है । उसके कुछ ही देर बाद पीड़िता के पति ने रात्रि को पुनः फोन करके देवेन्द्र को बताया कि एक वाहन सं यू0पी014 एफडब्लू 2530 व एक ब्रेजा कार यूपी, बीवाई 0080 तुम जल्दी से इन गाडियों का नम्बर नोट कर लो तथा मेरे पति ने देवेन्द्र को उन गाड़ियों के नम्बर नोट कराये । उसके बाद प्रार्थिनी के पति काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो पीड़िता ने अपने पति को फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं मिला तथा ना उनके बारे में कही कोई जानकारी मिल सकी फिर उसी रात समय रात्रि में पीड़िता को सूचना मिली कि उनकी डेड बाडी अर्थला पार्श्वनाथ सोसाईटी के पास पड़ी मिली है तथा प्रार्थिनी को जिला एमएमजी अस्पताल में बुलाया गया तथा शव का पोस्टमार्टम कराया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना साहिबाबाद पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उपरोक्त घटना के क्रम में आज दिनांक 09.07.2025 को थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर 9 जुलाई को हत्या की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त आदिल चौधरी पुत्र रिजवान चौधरी निवासी जीडीए फ्लैट्स A-306 संजय कालोनी अर्थला उम्र करीब 27 वर्ष को अर्थला चौकी क्षेत्र मोहननगर से गिरफ्तार किया गया ।थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 हेलमेट बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त आदिल चौधरी पुत्र रिजवान चौधरी उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में बताया की दो जुलाई को मै अपने साथी फैजल एवं सुभान के साथ पाश्वनार्थ सोसइटी के सामने खडा हुआ था। वही पर कुछ ट्रांसजेन्डर भी मौजूद थे। हम लोग की आपस में गाली गलौच हो रही थी । इतने में यह व्यक्ति (मृतक) अपनी मोटर साइकिल से वहाँ पर आया और हम लोगों की गाली गलौच को देखकर हमें टोका तो मैने उससे वहां से जाने को कहा इसपर उसने अपने मोबाइल से हमारी एवं गाड़ियों की फोटो खींचकर पुलिस को सूचना देने को कहा इसी बात पर मेरी व फैजल एवं सुभान की उससे बहस हो गयी और बात इतनी बढ गयी कि मैने उसके सिर में उसकी मोटर साइकिल पर रखे हेलमेट से ही उसके सर पर वार कर दिया । जिससे सिर में चोट आने से वह जमीन पर गिर गया । इसके बाद हम लोग हम लोग वहाँ से चले गये । बाद में पता चला कि उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *