गाजियाबाद। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्ता 1. बबिता पत्नी बब्लू निवासी गली न0-10 बुद्ध बाजार रोड राहुल गार्डन लोनी बॉर्डर उम्र करीब 25 वर्ष और दुर्गावती पत्नी स्व0 नैनसिंह निवासी गली न0-06 राहुल गार्डन उम्र करीब 46 वर्ष को थाना क्षेत्र लोनी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्ता के कब्जे से 58 पव्वे अलग-अलग ब्रांड के बरामद की है । गिरफ्तार अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर अभियोग पंजीकृत किया गया । साथ ही अग्रिम वैधानिक कार्रवरई की जा रही है ।
पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्ताओं ने बताया कि हम चोरी छिपे सस्ते दामों में शराब खरीदकर लाती हैं तथा अधिक दामों पर उन्हे बेच देती हैं । हम पूर्व में भी जेल जा चुकी हैं । आज हम शराब लेकर आ रही थी कि पुलिस चेकिंग में पकडी गयी ।
फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्ताओं के विरूद्ध उपरोक्त बरामदगी के संबंध में थाना लोनी बॉर्डर पर आबकारी अधिनियम का 01 अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्ता बबीता के विरूद्ध पूर्व से थाना लोनी बोर्डर पर आबकारी अधिनियम के 03 अभियोग, थाना मधुबन बापूधाम पर आबकारी अधिनियम का 01 अभियोग पंजीकृत हैं । जबकि अभियुक्ता दुर्गावती के विरूद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर पूर्व से आबकारी अधिनियम के 05 अभियोग व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में 01 अभियोग पंजीकृत है।इस के साथ- साथ पुलिस दोनों अभियुक्ताओं का आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है ।