Connect with us

उत्तर प्रदेश

महिला की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने महिला की गला दबाकर हत्या करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । जनकारी के अनुसार 18 जून को डायल 112 और थाना साहिबाबाद पर सूचना प्राप्त हुई कि मैन श्याम पार्क गली न0 3 मकान न0 380 की पाँचवी मंजिल पर बने कमरे में एक किरायेदार महिला मृत अवस्था में पडी है । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना साहिबाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की गई । महिला की पहचान सोनिया पत्नी कमलेश उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम गरी महोल्ला चिरवारी थाना नवगवाँ जिला छत्तरपुर मध्यप्रदेश हाल किरायेदार म0न0 380 मैन श्याम पार्क गली न0 3 मोहननगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद के रुप हुई । मृतिका के पति 8-10 दिन पहले मजदूरी करने गुजरात गये हुए थे । जिन्हें घटना की सूचना जरिये दूरभाष दी गयी । पुलिस को मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मृतका की हत्या गला दबाकर की गयी है । जिसकी जानकारी मृतका के परिजन को दी गयी ।

मृतका के पति द्वारा दिनांक 22 जून को थाना साहिबाबाद पर घटना को लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया । उपरोक्त घटनाक्रम में थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस की सहायता से मामले की जांच शुरू की गई। इस क्रम में 23 जून को थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर महिला की गला दवाकर हत्या की घटना कारित करने वाला एक आरोपी किशनपाल पुत्र राम सिह निवासी ग्राम बहादरपुर थाना राजेपुर जिला फरुखाबाद उम्र करीब 23 वर्ष को साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त किशनपाल पुत्र राम सिह उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस की पूछताछ गिरफ्तार किशनपाल ने बताया कि करीब 2 वर्ष पहले अभियुक्त का सम्पर्क इंस्टाग्राम के जरिये मृतका से हुआ था । धीरे धीरे दोनों की बातें होने लगी । अभियुक्त कई बार मृतका से मिलने उसके किराये के कमरे पर आता था और दोनों की सहमति से शारारिक सम्बन्ध बनाए थे । उस दौरान आरोपी ने मृतका से शादी करने के लिए कहा था परन्तु मृतका शादी के लिए तैयार नही हुई । करीब 01 वर्ष पहले अभियुक्त की शादी चाँदनी नाम की लड़की से हो गई । जिससे अभियुक्त को करीब 01 महिने की बेटी भी है । इसीक्रम में पिछले काफी महिनों से मृतका अभियुक्त पर काफी दवाब बना रही थी कि तुम अपनी पत्नी को छोड़कर गाजियाबाद में आकर मेरे साथ रहो तथा अभियुक्त से हर महिने पैसे भी मागती थी । अभियुक्त ने मृतका को समझाने का प्रयास किया कि अब मेरे परिवार ने मेरी शादी कर दी है और मेरे एक बेटी भी है मैं उसे छोडकर तुम्हारे साथ नही रह सकता हूँ । परन्तु मृतका अभियक्त पर लगातार दबाव बना रही थी और अभियुक्त से कई बार बखेडा करने व मेरी शिकायत करने की बात कह चुकी थी । अभियुक्त इन सारी बातों से काफी परेशान हो चुका था और मानसिक तनाव में था । दिनांक 17.06.2025 को अभियुक्त अपने घर से मृतका की हत्या करने का इरादा बनाकर निकला था व दिनांक 18.06.2025 की सुबह अभियुक्त मृतका के पास उसके किराये के कमरे पर पहुँच गया, उस समय मृतका के दो छोटे बच्चे भी घर पर थे, मृतका के कमरे पर पहुँचने के बाद वही नहाया व खाना खाया ।

जिस समय अभियुक्त नहाकर कमरे मे तोलिया लपेटे खडा था उस दौरान इसी बिल्डिंग में रहने वाला पडोस का एक लडका अचानक मृतका के कमरे के दरवाजे को खोलकर देख रहा था परन्तु वह लडका तुरंन्त वहा से चला गया । अभियुक्त व मृतका ने बच्चों के सो जाने के बाद सम्बन्ध बनाये थे । उसके बाद अभियुक्त ने मृतका को काफी समझाने का प्रयास किया परन्तु मृतका इसी जिद पर अडी थी कि तुम अपनी पत्नी को छोड़कर यही गाजियाबाद में रहो और मेरे बुलाने पर मुझसे मिलते रहो, इन्ही बातों से तंग आकर अभियुक्त ने मन बना लिया कि अब मुझे सोनिया की हत्या करनी है अभियुक्त ने कमरे में चल रहे टीवी की आवाज तेज कर दी । उस दौरान मृतका के दोनों बच्चे कमरे के बाहर खेल रहे थे । मृतका बेड पर लेटी हुई थी और अभियुक्त उसके पास बेड पर बैठा था । अभियुक्त पहले उसकी चुन्नी को मृतका के गले पर रखता है । जिससे उंगलियों के निशान उसके गले पर ना छिपे और पूरी ताकत लगाकर उसका गला दबा देता है, थोडी देर तक उसने अपने हाथ पैर को इधर उधर मारा उसके बाद वह शान्त पड गयी । जिससे अभियुक्त को यकिन हो गया कि सोनिया मर गयी है । उसके बाद अभियुक्त वहाँ से रेलवे स्टेशन साहिबाबाद होता हुआ अपने गाँव चला गया था ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *