गाजियाबाद। रोटरी जिला 3012 के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट “100 विराज आंगनवाड़ियां” के अंतर्गत रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार (RCIP) द्वारा गोद लिए गए आंगनवाड़ी केंद्र का भव्य हस्तांतरण समारोह अर्थला के राजकीय विद्यालय में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित किया गया। हस्तांतरण समारोह का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉ. प्रशांत राज शर्मा ने किया। साथ ही इस मौके पर उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र को इंटरैक्टिव लर्निंग टीवी बोर्ड भी भेंट किया। साथ ही, “स्वयं से ऊपर सेवा” की भावना को दर्शाने वाली रोटरी पट्टिका का भी अनावरण किया गया।

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा देकर उनके भविष्य की नींव मजबूत कर रहे हैं। यही सशक्त भारत का आधार बनेगा। साथ ही डिस्ट्रिक्ट फर्स्ट लेडी ने बच्चों को इस नई सुविधा का भरपूर लाभ उठाने की प्रेरणा दी। हस्तांतरण समारोह में असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन रत्नेश जी ने केंद्र को उपकरणों की देखभाल सुनिश्चित करने और बच्चों को तकनीक के माध्यम से सीखने में सहायता देने का आग्रह किया। उन्होंने बच्चों के लिए उपहार भी प्रायोजित किए।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट चेयर रोटेरियन विजय नामदेव ने कहा कि इस परियोजना की योजना और क्रियान्वयन में लगभग 8 महीने लगे हैं। इसी प्रतिबद्धता के साथ सभी 100 आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अजय अग्रवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और इस नेक पहल में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। हस्तांतरण समारोह के मौके पर 35 आंगनवाड़ी बच्चों को स्नैक्स बॉक्स और उपहार भी वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने लायक था।हस्तांतरण समारोह के दौन RHAM के संस्थापक रोटेरियन धीरज भार्गव , जिला परियोजना सह-अध्यक्ष रोटेरियन संदीप गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयर, RCIP रोटेरियन सुनील जिंदल, समाजसेवक वीरभज और सरिता सहित आंगनवाड़ी संयोजक व उनकी टीम मौजुद रही।